हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @3 PM - himachal today news

लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में कुल्लू में कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, जिला ऊना में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सगली राम, निवासी बडैहर टाहलीवाल से अपने घर संतोषगढ़ की ओर जा रहा था. राजधानी शिमला में शातिर लिफ्ट की 15 मीटर केबल काटकर उठा ले गए. मामला सोमवार की रात का बताया जा रहा है. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की बड़ी खबरें ..

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें
top 10 news of himachal pradesh

By

Published : Oct 5, 2021, 2:56 PM IST

लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, कुल्लू में निकाली रोष रैली

लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में कुल्लू में कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि किसानों की आवाज को दबाने के लिए सरकार हिंसा पर उतर आई है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में हुई यह घटना इस बात का उदाहरण है. आज पूरे देश का किसान भाजपा विरोधी हो गया है और आने वाले चुनावों में भाजपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा.

दर्दनाक हादसा: कार और स्कूटी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

जिला ऊना में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सगली राम, निवासी बडैहर टाहलीवाल से अपने घर संतोषगढ़ की ओर जा रहा था. संतोषगढ़ शमशान घाट के समीप ट्रक को ओवरटेक करते समय स्कूटी सामने से आ रही एक कार से टकरा गई. हादसे में घायल सगली राम को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया.

शिमला: पब्लिक लिफ्ट की केबल काट ले गए शातिर, लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी

राजधानी शिमला में शातिर लिफ्ट की 15 मीटर केबल काटकर उठा ले गए. मामला सोमवार की रात का बताया जा रहा है. लिफ्ट सुपरवाइजर की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. लिफ्ट बंद होने की वजह से सैलानियों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कुल्लू में टैक्सी ऑपरेटर की हुई बैठक, बनी ये रणनीति

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में टैक्सी यूनियन की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में यूनियन के कार्यकलापों के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान टैक्सी परमिट को 15 साल बढ़ाने का मुद्दा एक बार फिर से जोरशोर के साथ रखा गया. पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि जो राजनीतिक दल टैक्सी परमिट को 15 साल बढ़ाने के लिए उनके साथ बैठक करेगा, उस राजनीतिक दल का ही मंडी लोकसभा उपचुनाव में समर्थन किया जाएगा.

ऊना में अंडर-25 क्रिकेट टीम का ट्रायल, जिलेभर के 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने दिखाया दम

जिले की अंडर-25 क्रिकेट टीम के लिए इंदिरा मैदान में ट्रायल का आयोजन किया गया. इस ट्रायल में 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. खिलाड़ियों का चयन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-25 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए होगा. 10 अक्टूबर को ऊना के विभिन्न मैदानों में प्रतियोगिता के मैच खेले जाएंगे.

नवरात्र मेले से पहले बिंदल ने किया त्रिलोकपुर का दौरा, बोले: श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल

7 अक्टूबर से आरंभ हो रहे अश्विन नवरात्र के उपलक्ष्य पर प्रसिद्ध माता बाला सुंदरी मंदिर में मेले का भी आगाज हो जाएगा. मेले में रोजाना हजारों श्रद्धालु आते हैं और माता बाला सुंदरी के आगे नतमस्तक होकर प्रार्थना करते हैं. ऐसे में मेले के दौरान श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए खुद स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

शिकारियों पर रखी जाएगी पैनी नजर, चंबा में विशेष टीमों का होगा गठन

वन विभाग चंबा ने जिला में जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए एक योजना बनाई है. दरअसल सर्दियां आते ही जिला में जंगली जानवरों का अवैध रुप से शिकार करने के मामले बढ़ जाते हैं, ऐसे में अवैध शिकार को रोकने के लिए वन विभाग ने टीमें गठित करने का फैसला लिया है. यह टीमें उन क्षेत्रों में नजर रखेगी, जहां अवैध तरीके से शिकार होता है.

सुकन्या समृद्धि योजना में पहले पायदान पर हिमाचल, इस स्कीम से अपनी लाडली के भविष्य को ऐसे करें सुरक्षित

जनसंख्या प्रतिशत के हिसाब से सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana, SSY) के तहत खाता खोलने में देश में हिमाचल प्रदेश पहले स्थान पर है. इस योजना से आप अपनी लाडली के भविष्य को सुरक्षित तो कर ही सकते हैं साथ ही निवेश के इस बेहतरीन विकल्प में पैसे लगाने से आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है. इस योजना के तहत खाते खोलने में धर्मशाला डिवीजन की भूमिका सराहनीय है. सबसे बड़ी बात यह है कि भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना में सामान्य एफडी से एक प्रतिशत अधिक ब्याज अदा किया जाता है.

उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका! लाहौल-स्पीति जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस को बहुमत

लाहौल स्पीति में जिला परिषद व बीडीसी सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. लाहौल घाटी में 6 सीटों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार और एक सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जीत मिली है. जिला परिषद में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने परिणामों में बाजी मारी है. वहीं, 4 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जीत मिली है.

मां नैना देवी मंदिर में आश्विन नवरात्र को लेकर तैयारियां शुरू, श्रद्धालुओं को लानी होगी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट

7 अक्टूबर से आरंभ हो रहे आश्विन नवरात्र के उपलक्ष्य पर माता श्री नैना देवी के दरबार में सजावट का कार्य शुरू हो गया है, हर वर्ष की भांति इस बार भी माता के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. वहीं, नवरात्रि के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है.

ये भी पढ़ें:BJP मंडी से कंगना को टिकट देकर चल सकती है ट्रंप कार्ड ! रानी V/S 'क्वीन' के बीच मुकाबला होने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details