हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HC पहुंचा IIT मंडी में अनियमितता का मामला, निदेशक-रजिस्‍ट्रार से चार सप्‍ताह में मांगा जवाब - IIT Mandi

आईआईटी मंडी पर टेंडर, भर्तियों, भाई भतीजावाद जैसी ढेरों अनियमितता के आरोप लगे हैं. याचिकाकर्ता ने 11 जून 2019 को जनहित याचिका दायर की थी. जिसपर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट शिमला ने चार सप्ताह में जवाब तलब किया है.

The HC Shimla asked the IIT Mandi in the case of irregularity

By

Published : Jul 10, 2019, 3:18 PM IST

मंडी: चीफ जस्टिस वी. राम सुब्रमण्यन और जस्टिस अनूप चिटकारा की बेंच ने आईआईटी मंडी की अनियमितता की जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका में सुनवाई करते हुए आईआईटी मंडी के निदेशक, रजिस्ट्रार एवं बोर्ड ऑफ गवर्नर से चार सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है.

आईआईटी मंडी के पूर्व कर्मचारी सुजीत स्वामी एवं देवांग नाइक की ओर से शिमला हाईकोर्ट में 11 जून को जनहित याचिका दायर की गई थी. जिसमें यूनियन ऑफ इंडिया, मानव विकास संसाधन मंत्रालय सहित 11 अन्य को पार्टी बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: पर्यावरण संतुलन के लिए बौद्ध भिक्षुओं का संकल्प, 18,800 फीट ऊंचे दर्रे को पैदल करेंगे पार

जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि आईआईटी मंडी में टेंडर, भर्तियों, भाई भतीजावाद जैसी ढेरों अनियमितता है. जिसकी जांच जरुरी है. आईआईटी मंडी में नियम को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है. केंद्र सरकार के आदेशों के विपरीत छोटे पदों पर भी साक्षात्कार कर अपने चहेतों को भर्ती किया जा रहा है. इसी के साथ याचिका में आईआईटी मंडी के कैंपस में चल रहे निजी स्कूल को खोलने पर भी जांच की मांग की गई है. कैग की रिपोर्ट का हवाला देकर जनता के पैसों के दुरूपयोग का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: PM के भाई प्रहलाद मोदी ने मां चिंतपूर्णी में नवाया शीश, बोले- देवभूमि में आकर मिलती है मन को शांति

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता देवेन कृष्णन खन्ना ने अपना पक्ष रखा. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद चीफ जस्टिस वी. राम सुब्रमण्यन और जस्टिस अनूप चिटकारा की बेंच ने आईआईटी मंडी के डायरेक्टर, बोर्ड ऑफ गवर्नर एवं रजिस्ट्रार आईआईटी मंडी से चार सप्ताह में जवाब तलब किया है. जबकि उस जवाब के बाद याचिकाकर्ता से भी अगले चार सप्ताह बाद उसके जवाब में प्रतिउत्तर देने को कहा है. आठ सप्ताह बाद कोर्ट में पुनः सुनवाई के लिए यह मामला लाया जायेगा.

ये भी पढ़ें: छात्रवृति घोटाला: CBI की 3 जिलों में छापेमारी, 8 शैक्षणिक संस्थानों के रिकॉर्ड जब्त

वहीं, याचिकाकर्ता सुजीत स्‍वामी का कहना है कि 11 जून 2019 को शिमला हाईकोर्ट में केस लगाया था. जिसमें टेंडर में अनियमितता, भर्तियों में अनियमितता, कैंपस में खोले गए निजी स्कूल आदि कई मुद्दों को शामिल करते हुए कोर्ट से एक स्वतंत्र जांच की मांग की है. साथ ही मांग की गई है कि छोटे पदों पर हो रही भर्तियों में साक्षात्कार को तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए.

ये भी पढ़ें: ऊना पुलिस ने अवैध शराब और अहातों के खिलाफ छेड़ा अभियान, शराब माफिया में हड़कंप

बता दें कि गत वर्ष को आईआईटी मंडी के ही तत्कालीन कर्मचारी सुजीत स्वामी ने 21 मई 2018 को मंडी में ही प्रेस वार्ता कर आईआईटी मंडी की कार्यप्रणाली के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे. उनकी प्रेस वार्ता के कुछ दिन बाद ही आईआईटी के एक ओर तत्कालीन अफसर देवांग नाइक ने भी उनके आरोप को हवा दी और कंस्ट्रक्शन में घोटाले के आरोप आईआईटी मंडी पर लगाए. मामला सांसद रामस्‍वरूप ने लोकसभा में भी उठाया. इसके बाद सुजीत स्वामी को आईआईटी मंडी ने कंडक्ट रूल का हवाला देते हुए नौकरी से बर्खास्त कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details