मंडी: चरस तस्करी के तीन मामलों में अभियोग साबित होने पर जिला एवं सत्र न्यायधीश मंडी आरके शर्मा की विशेष अदालत ने 6 आरोपियों को दस-दस साल के कठोर कारावास और एक-एक लाख जुर्माने की सजा का फैसला सुनाया है. जुर्माना अदा न करने की सूरत में सभी आरोपियों को एक-एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा.
जिला न्यायवादी मंडी कुलभूषण गौतम ने बताया कि जिन तीन मामलों पर अदालत ने फैसला सुनाया है. उनमें दो मामले सुंदरनगर के और एक बल्ह थाना में दर्ज हुआ था. सुंदरनगर थाना के हैड कांस्टेबल टेक चंद और नंद लाल ने दिनांक 27 नवंबर 2015 को दो अलग-अलग मामलों में 3 किलो 650 ग्राम चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था.
इनमें जोगिन्दर कुमार निवासी गांव राईसारी डाकघर धौगी तहसील सैंज जिला कुल्लू, इन्दर चन्द निवासी गांव सरोहा डाकघर रैला तहसील सैंज जिला कुल्लू, तुलसी राम निवासी गांव पाशी, डाकघर रेला तहसील सैंज जिला कुल्लू और प्रकाश कुमार निवासी गांव सरोह डाकघर रैला तहसील सैंज जिला कुल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.