हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लोगों को ओवरलोडिंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा, यहां HRTC चलाएगा 6 टैम्पो ट्रैवलर - कुल्लू सड़क हादसा

करसोग डिपो से ओवरलोडिंग वाले रूटों की डिटेल मांगी गई थी. सरकार को भेजी गई  रिपोर्ट के मुताबिक करसोग, पांगणा व चुराग क्षेत्र के तहत 12 रूट है, जिसमें ओवरलोडिंग की समस्या रहती है. ऐसे में इन तीनों क्षेत्रों के तहत पड़ने वाले रूटों पर 6 टेम्पो ट्रैवलर की डिमांड की गई है.

hrtc bus

By

Published : Jul 19, 2019, 5:06 PM IST

मंडी: करसोग की जनता को अगले कुछ महीनों में ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिल सकती है. सरकार ने पिछले महीने कुल्लू में हुए सड़क हादसों से सबक लेते हुए प्रदेश के ओवरलोडिंग वाले रूटों पर टेम्पो ट्रैवलर चलाने का फैसला लिया है.

करसोग डिपो से ओवरलोडिंग वाले रूटों की डिटेल मांगी गई थी. सरकार को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक करसोग, पांगणा व चुराग क्षेत्र के तहत 12 रूट है, जिसमें ओवरलोडिंग की समस्या रहती है. ऐसे में इन तीनों क्षेत्रों के तहत पड़ने वाले रूटों पर 6 टेम्पो ट्रैवलर की डिमांड की गई है. जैसे ही हेड ऑफिस से कोई निर्णय लिया जाएगा, इन रूटों पर लोगों को टेम्पो ट्रैवलर की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.

इन रूटों पर चलेगी टेम्पो ट्रैवलर
डिपो से भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक करसोग क्षेत्र में पांच रूटों के लिए 3 टेम्पो ट्रैवलर की डिमांड की गई है, जिससें करसोग- टकरोल, करसोग मैंडी, करसोग- शंकर देहरा, करसोग- पुन्नी व करसोग-कुफरधार आदि ओवरलोडिंग वाले रुट शामिल है. इसी तरह से चुराग क्षेत्र के लिए 2 टेम्पो ट्रैवलर की डिमांड भेजी गई है, जिसमें चुराग-रोहड़ी, चुराग-माहूंनाग, चुराग- सलाना व चुराग से कहाणों रुट पर टेम्पो ट्रैवलर चलाया जाएगा. साथ ही पांगणा क्षेत्र से 3 रूट पांगणा-फेगल, पांगणा-चारखडी व पांगणा-सरही रूट पर टेम्पो ट्रैवलर चलाई जानी है.

एचआरटीसी करसोग डिपो के आरएम प्रेम कश्यप ने बताया कि हेड ऑफिस को 6 टेम्पो ट्रैवलर की डिमांड भेजी गई है, जिनको ओवरलोडिंग वाले रूटों पर चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details