हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राम मंदिर भूमि पूजन पर सुकेत व्यापार मंडल ने करवाया सुंदरकांड पाठ, जलाए घी के दीपक - सुंदरनगर न्यूज

सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर ने मातृशक्ति के माध्यम से भोजपुर बाजार में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. साथ ही 108 देसी घी के दीपक जलाकर लोगों में 51 किलो लड्डू का प्रसाद बांटा.

Suket trade board got Sunderkand path in Sundernagar
फोटो

By

Published : Aug 5, 2020, 3:59 PM IST

सुंदरनगर/मंडीःअयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश में भी जगह-जगह पर राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने पर लोगों में खुशी है. इसी कड़ी में सुंदरनगर में सुकेत व्यापार मंडल की ओर से 108 देसी घी के दीपक जलाकर मातृशक्ति भोजपुर बाजार में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. साथ ही लोगों को 51 किलो लड्डू का प्रसाद बांटा गया.

वीडियो रिपोर्ट

इस अवसर पर सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल ने बताया कि 500 साल तक राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष की लड़ाई लड़ी गई है, जिसके बाद आज राम मंदिर का निर्माण शुरू होना देश के लिए गर्व की बात है.

फोटो

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details