सरकाघाट/मंडीः क्षेत्र की मसेरन पंचायत के तारंगला गांव के शिवम ठाकुर ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है. शिवम पुत्र राजकुमार ठाकुर ने अखिल भारतीय स्तर पर ली गई नीट की परीक्षा में कुल 720 अंकों में से 601 अंक लेकर 98.5 प्रतिशत अंक लेकर अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया है.
शिवम ठाकुर की शुरूआती पढ़ाई से लेकर जमा दो तक की शिक्षा शिमला के डीपीएस स्कूल में हुई है, जहां उसके पिता दूरसंचार विभाग शिमला में डीटीई के पद पर कार्यरत हैं.
शिवम ठाकुर की माता अनिता ठाकुर कला स्नातक अध्यापक है. शिवम के पिता राजकुमार ठाकुर ने बताया कि शिवम पहली कक्षा से जमा दो तक की परीक्षा में हर साल पहले स्थान पर रहता था और नीट की परीक्षा भी उसने जमा दो की परीक्षा के साथ ही पास की है.