हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकाघाट के शिवम ने NEET की परीक्षा की पास, डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है सपना - सरकाघाट न्यूज

मसेरन पंचायत के तारंगला गांव के शिवम ठाकुर ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है. शिवम ने अखिल भारतीय स्तर पर ली गई नीट की परीक्षा में कुल 720 अंकों में से 601 अंक लेकर 98.5 प्रतिशत अंक लेकर अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया है.

shivam thakur from Sarkaghat of Mandi achieve NEET exam
शिवम ठाकुर

By

Published : Oct 18, 2020, 2:28 PM IST

सरकाघाट/मंडीः क्षेत्र की मसेरन पंचायत के तारंगला गांव के शिवम ठाकुर ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है. शिवम पुत्र राजकुमार ठाकुर ने अखिल भारतीय स्तर पर ली गई नीट की परीक्षा में कुल 720 अंकों में से 601 अंक लेकर 98.5 प्रतिशत अंक लेकर अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया है.

शिवम ठाकुर की शुरूआती पढ़ाई से लेकर जमा दो तक की शिक्षा शिमला के डीपीएस स्कूल में हुई है, जहां उसके पिता दूरसंचार विभाग शिमला में डीटीई के पद पर कार्यरत हैं.

शिवम ठाकुर की माता अनिता ठाकुर कला स्नातक अध्यापक है. शिवम के पिता राजकुमार ठाकुर ने बताया कि शिवम पहली कक्षा से जमा दो तक की परीक्षा में हर साल पहले स्थान पर रहता था और नीट की परीक्षा भी उसने जमा दो की परीक्षा के साथ ही पास की है.

शिवम के पिता ने बताया कि उनके बेटे का सपना शुरू से ही डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करने का रहा है और अब वह अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद हृदय रोग विशेषज्ञ बनने का सपना लिए हुए है.

शिवम ने बताया कि उसे डॉक्टर बनने की प्रेरणा अपने डॉक्टर मामा आशीष गुलेरिया और मामी डॉक्टर शालिनी गुलेरिया से मिली है, जिन्हें वह हमेशा बीमार लोगों का इलाज करते हुए देखा करता था.

शिवम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, अध्यापकों और डॉक्टर मामा मामी को दिया है. पूरे क्षेत्र को अपने इस होनहार बेटे पर गर्व है. वहीं, इस होनहार की सफलता के लिए क्षेत्र के समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details