हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकार ने अगर काम किया होता तो वोट मांगने के लिए चप्पा-चप्पा न जाना पड़ता: विक्रमादित्य सिंह - Himachal Pradesh News

शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार को बने हुए चार साल का समय हो गया है, लेकिन करसोग में न तो पॉलिटेक्निक कॉलेज खुला और न ही केंद्रीय विद्यालय की घोषणा को धरातल पर उतारा गया. आज महंगाई को लेकर आम आदमी परेशान हैं. सरकार महंगाई पर काबू पाने का दावा तो करती है, लेकिन धरातल पर कोई प्रयास नहीं किए जा रहें.

shimla-rural-mla-vikramaditya-singh-targeted-the-bjp-government
फोटो.

By

Published : Oct 24, 2021, 7:07 PM IST

करसोग: मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हो रहे लोकसभा उपचुनाव में अपनी माता और कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के लिए जनसमर्थन मांगने के लिए विधायक विक्रमादित्य चुराग पहुंचे थे. इस दौरान चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश में थमी विकास कार्यों की गति को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने जहां महंगाई को लेकर सरकार पर तीखी टिप्पणी की, वहीं करसोग के स्थानीय मुद्दों को लेकर भी जयराम सरकार पर सवाल दागे.


विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार को बने हुए चार साल का समय हो गया है, लेकिन करसोग में न तो पॉलिटेक्निक कॉलेज खुला और न ही केंद्रीय विद्यालय की घोषणा को धरातल पर उतारा गया. यही नहीं करसोग में जो बस स्टैंड का कार्य चल रहा है वह भी समय रहते पूरा नहीं हुआ है. विक्रमादित्य ने तंज सकते हुए कहा कि अगर ये कार्य समय रहते पूरे किए होते तो आज सरकार को वोट मांगने के लिए चप्पा चप्पा न जानना पड़ता.

वीडियो.

इतना जरूर है कि जयराम सरकार ने चुराग में जो बीडीओ कार्यालय खोला है, इसका हम स्वागत करते है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर चुनाव को नजदीक आता देकर ही सरकार को बीडीओ कार्यालय खोलने की याद क्यों आई, क्यों जयराम ठाकुर ने जनभावना को देखते हुए बीडीओ कार्यालय अपने करसोग के पहले दौरे के दौरान नहीं खोला.

उन्होंने कहा कि आज महंगाई को लेकर आम आदमी परेशान हैं. सरकार महंगाई पर काबू पाने का दावा तो करती है, लेकिन धरातल पर कोई प्रयास नहीं किए जा रहें. आज घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1100 रुपये तक पहुंच गए हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम रोज बढ़ रहे हैं. दो दिन पहले जो पेट्रोल 103 रुपये लीटर था, आज यही भाव 105 रुपये लीटर हो गया है. इसी तरह से डीजल का रेट भी 93 रुपये लीटर तक पहुंच गए. यही नहीं आम जनता को रसोई का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है.

हालत ये है कि लोगों को सरसों के तेल की बोतल 250 रुपये में खरीदनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि कीटनाशकों और पेटियों के दाम बढ़ने से किसान बागवान परेशान हैं. स्थिति ये है कि भाजपा पार्टी से संबंध रखने वाले बागवान महंगाई को लेकर हम से मिल चुके हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जैसे वीरभद्र सिंह करसोग के लोगों के साथ हमेशा खड़े रहे, उसी तरह विक्रमादित्य सिंह भी दिन रात लोगों की सेवा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आगाज, खाद्य आपूर्ति मंत्री ने किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details