करसोग: मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हो रहे लोकसभा उपचुनाव में अपनी माता और कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के लिए जनसमर्थन मांगने के लिए विधायक विक्रमादित्य चुराग पहुंचे थे. इस दौरान चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश में थमी विकास कार्यों की गति को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने जहां महंगाई को लेकर सरकार पर तीखी टिप्पणी की, वहीं करसोग के स्थानीय मुद्दों को लेकर भी जयराम सरकार पर सवाल दागे.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार को बने हुए चार साल का समय हो गया है, लेकिन करसोग में न तो पॉलिटेक्निक कॉलेज खुला और न ही केंद्रीय विद्यालय की घोषणा को धरातल पर उतारा गया. यही नहीं करसोग में जो बस स्टैंड का कार्य चल रहा है वह भी समय रहते पूरा नहीं हुआ है. विक्रमादित्य ने तंज सकते हुए कहा कि अगर ये कार्य समय रहते पूरे किए होते तो आज सरकार को वोट मांगने के लिए चप्पा चप्पा न जानना पड़ता.
इतना जरूर है कि जयराम सरकार ने चुराग में जो बीडीओ कार्यालय खोला है, इसका हम स्वागत करते है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर चुनाव को नजदीक आता देकर ही सरकार को बीडीओ कार्यालय खोलने की याद क्यों आई, क्यों जयराम ठाकुर ने जनभावना को देखते हुए बीडीओ कार्यालय अपने करसोग के पहले दौरे के दौरान नहीं खोला.