सुंदरनगर:उपमंडल सुंदरनगर में वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं. यही कारण है कि वे घर के बाहर खड़े वाहनों को भी दिनदहाड़े चोरी करने से बाज नहीं आ रहे. जिसके चलते लोगों में अपने वाहनों को खोने का डर पैदा हो गया है.
ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत छातर गांव में एक व्यक्ति की उस के रिश्तेदार के घर के बाहर से स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है. वहीं, चोरी की वारदात घर के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई है. जिससे प्रतीत हो रहा है कि कोई शख्स मौके से स्कूटी को भगा कर ले गया है. जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस थाना सुंदरनगर को दे दी है.
वहीं, पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए पीड़ित संजय कुमार पुत्र टेकचंद गांव छातर ने बताया कि मंगलवार सुबह वह गांव में ही अपने रिश्तेदार के घर गया था. उसी दौरान उसने घर के बाहर एचपी 31बी 3698 स्कूटी को खड़ा किया और घर के अंदर चला गया. वह वापस आया तो घर के बाहर से स्कूटी गायब थी.