मंडी:देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि सवर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर व अन्य नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध लगातार (Devbhoomi Kshatriya And Savarna Organization) जारी है. शुक्रवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा ने ऐतिहासिक सेरी मंच पर क्रमिक अनशन शुरू कर रूमित ठाकुर व अन्य नेताओं की रिहाई की मांग उठाई है.
देवभूमि क्षत्रिय संगठन: 30 तक नहीं की रिहाई तो शुरू होगा जेल भरो आंदोलन - Devbhoomi Kshatriya Organization Protest In Mandi
देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि सवर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर व अन्य नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर संगठन के लोगों ने शुक्रवार को ऐतिहासिक सेरी मंच पर क्रमिक अनशन शुरू कर (Devbhoomi Kshatriya Organization Protest In Mandi) दिया है. इस दौरान उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को रिहा करने के नारे भी लगाए. वहीं, प्रदेश सरकार को चेताया कि वे अगर 30 मार्च से पहले सभी को रिहा नहीं करते तो वे जेल भरो आंदोलन शुरू (Rumit Thakur release Demand) करेंगे.
इस मौके पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि सवर्ण मोर्चा के पदाधिकारियों ने नेताओं को रिहा करने के नारे भी (Savarna Organization gradual fast) लगाए. देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि सवर्ण मोर्चा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि क्रमिक अनशन के बाद भी नेताओं की रिहाई नहीं की जाती है तो उसके बाद जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया (Devbhoomi Kshatriya Organization Protest In Mandi) जाएगा.
इस मौके पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि सवर्ण मोर्चा के नाचन मंडल के अध्यक्ष सुरेश रावत ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार सवर्ण आयोग के गठन को लेकर गंभीर नहीं (Rumit Thakur release Demand) है. जिसके चलते सरकार ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार 30 मार्च तक उनके नेताओं को रिहा नहीं करती है तो देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि सवर्ण मोर्चा जेल भरो आंदोलन शुरू करेगा.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में 1296 बेघर लोगों को मिला अपने सपनों का घर, इन योजनाओं का मिला लाभ