हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकाघाट खलारडु सड़क हालात खस्ता, लोगों ने सरकार और प्रशासन से यह मांग - मंडी न्यूज

खलारडु सड़क पिछले तीन दशकों से खस्ता हालत में है. करीब 3 पंचायतों को सरकाघाट से जोड़ने वाली इस सड़क पर आज तक न तो एंबुलेंस सुविधा और न ही कोई बस सेवा शुरू हो पाई है. पूर्व प्रधान अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सड़क की दशा सुधारने, एंबुलेंस और बस सेवा शुरू करवाने के साथ-साथ 3 मीटर चौड़ाई बरकरार करवाने की मांग की है.

sarkaghat khalardu road in bad condition
खलारडु सड़क हालात

By

Published : Aug 27, 2020, 1:31 PM IST

मंडी :सरकाघाट शहर के साथ लगती तीन पंचायतों को जाने वाली खलारडु सड़क पिछले तीन दशकों से खस्ता हालत में है. करीब 3 पंचायतों को सरकाघाट से जोड़ने वाली इस सड़क पर आज तक न तो एंबुलेंस सुविधा और न ही कोई बस सेवा शुरू हो पाई है. सड़क पर पैदल चलना भी किसी खतरे से खाली नहीं है.

हलांकि नेताओं ने चुनाव के दौरान इस सड़क को लेकर बार-बार वोट लेने तक ही सीमित रखी और चुनावों के बाद किसी ने भी सड़क सुधारने की जहमत नहीं उठाई. बावजूद इसके आज तक सड़क निर्माण को लेकर कोई भी पहल नहीं की जा सकी है.

यही नहीं सड़क पर कई प्रभावशाली लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है, जिसके चलते आज तक कोई भी विभाग सड़क की दशा सुधारने को लेकर गंभीर नहीं है. हालांकि राजस्व विभाग की ओर से तीन बार इस सड़क की निशानदेही की जा चुकी है और विभाग ने लोगों को नोटिस भी भेजे हैं, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी न तो अतिक्रमण हटाया जा सका है और न ही सड़क को चौड़ा करवाने की कोशिश की गई है.

बता दें कि पूर्व मंत्री रंगीला राम राव ने 30 मार्च 1995 को इस सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद बस सेवा को हरी झंडी दिखाई थी, लेकिन उस दिन के बाद से आज तक इस सड़क पर बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है.

इस दौरान दोनों सरकारों से कई नेता प्रदेश की राजनीति में कई उच्च पदों पर रहे, लेकिन सड़क आज तक अधर में लटकी होने से करीब 20 हजार आबादी के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.

खलारडु पंचायत के पूर्व प्रधान अनुराग ठाकुर, उमेश कुमार, सूरज, अभिमन्यु, नरेंद्र, संजय शर्मा सहित अन्य लोगों ने कहा कि कुणालग में प्रभावशाली 20 लोगों की वजह से 20 हजार लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कई बार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शिकायत भेजने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. सड़क के लिए सरकार ने एक करोड़ दिए गए हैं, लेकिन आज तक सड़क सुधारने का कोई भी काम शुरू नहीं किया गया.

पूर्व प्रधान अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सड़क की दशा सुधारने, एंबुलेंस और बस सेवा शुरू करवाने के साथ-साथ 3 मीटर चौड़ाई बरकरार करवाने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने चेताया कि 15 सितंबर तक सड़क के सुधार का काम शुरू नहीं किया गया तो आधा दर्जन गांव के लोग प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

इस बारे में तहसीलदार सरकाघाट दीनानाथ यादव ने बताया कि सड़क निशान देही 15 सितंबर के बाद हर हाल में कर ली जाएगी. इस दौरान लोक निर्माण विभाग सरकाघाट के एक्शन विनोद कुमार ने बताया खलारडु सरकाघाट सड़क की डीपीआर बन गई है. बरसात के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details