मंडी:हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग में तैनात जल रक्षकों को नियमित करने और कांट्रेक्ट समय को कम करने पर हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ ने मंडी राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान (Jal Rakshak Sangh Convention Mandi) सरकार का आभार जताया है. हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ का यह (Jal Rakshak contract period Himachal) प्रदेश सम्मेलन मंडी के भ्यूली में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के 12 जिलों से आए जल रक्षकों ने भाग लिया.
इस सम्मेलन में प्रदेश कार्यकारिणी का चयन भी किया गया, जिसमें मंडी के (Jal Rakshak Sangh Himachal President) रूप लाल उर्फ दवालु राम को हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे. इस मौके पर राजेश शर्मा ने प्रदेश सरकार के साथ हुई जेसीसी (Demands in JCC meeting Himachal) बैठक में जल रक्षकों को राहत देते हुए उनके नियमित करने के सेवाकाल व वेतन संबंधी मांगों पर सकारात्मक फैसला होने पर हिमाचल सरकार का आभार जताया.