हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी की कोट पंचायत में सड़क की हालत खस्ता, अधर में लटका निर्माण कार्य

नाचन विधानसभा के तहत ग्राम पंचायत कोट में ज्योली रोड के खस्ताहाल हैं. इस सड़क में डेढ़ से दो फीट तक गहरे गड्डे पड़े हुए हैं. लोगों ने प्रशासन से सड़क को पक्का करने की मांग की है.

Road of Kot panchayat
कोट पंचायत में सड़क

By

Published : Jul 12, 2020, 2:29 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी में नाचन विधानसभा के तहत ग्राम पंचायत कोट में सड़क फेस 4 ज्योली रोड की हालत इतनी खस्ता है कि इस सड़क पर गाड़ियों से चलना तो दूर की बात है बल्कि पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है.

इस सड़क पर लोगों को चलने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यदि गांव में कोई बीमार हो जाता है तो उसे पालकी की मदद से नीचे नहर के पास सड़क तक लाया जाता है.

वीडियो रिपोर्ट.

इस सड़क में डेढ़ से दो फीट तक गहरे गड्डे पड़े हुए हैं. यह सड़क पांच सालों में ऐसी ही खराब हालात में है. ग्रामीणों ने कहा कि इसके बारे में ग्राम पंचायत प्रधान को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन उन्होंने बार-बार झूठे आश्वासन ही दिए हैं. सड़क में 1 साल से पत्थर डाले गए हैं. इन पत्थरों के ऊपर घास भी उग गई है, लेकिन अभी तक सड़क को कंक्रीट नहीं किया गया है.

लोगों ने प्रशासन से सड़क को पक्का करने की मांग की है. ग्रामीणों ने पहले भी कई बार सड़क को पक्का करने की मांग उठाई है, लेकिन प्रशासन ने हर बार उनकी मांग को अनसुना किया है.

समाजसेवी जसवीर सिंह ने कहा कि इस पंचायत बीडीओ बल्ह को इस सड़क के बारे में अवगत करवाया गया. जसवीर सिंह ने कहा कि बीडीओ बल्ह ने इस सड़क को 3 से 4 दिनों में जल्दी पक्का करने का आश्वासन दिया. जसवीर सिंह ने कहा कि यदि सड़क पक्की नहीं होती है तो आगामी दिनों में अधिकारियों का घेराव किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:नाहन में दमकल विभाग ने किया प्राकृतिक जल के प्रयोग का सफल परीक्षण, अग्निकांड में होगा सहायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details