हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल रहे भत्ते और पेंशन, कर्मचारियों में रोष - मंडी में hrtc सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बैठक

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच की बैठक सुरेंद्र सूद प्रभारी मंडल क्षेत्र की अध्यक्षता में सुंदरनगर में संपन्न हुई. महत्वपूर्ण बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भत्तों का भुगतान समय पर ना मिलने पर सभी कर्मचारियों ने गहरी चिंता व्यक्त की है.

retired employees of hrtc are not getting allowances and pension on time
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच की बैठक

By

Published : Mar 8, 2020, 11:51 PM IST

मंडीः हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच की बैठक सुरेंद्र सूद प्रभारी मंडल क्षेत्र की अध्यक्षता में सुंदरनगर में संपन्न हुई. महत्वपूर्ण बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भत्तों का भुगतान समय पर ना मिलने पर सभी कर्मचारियों ने गहरी चिंता व्यक्त की.

जिसमें प्रमुख रूप से लीव इनकैशमेंट का भुगतान दिसंबर 2016 से और ग्रेच्युटी 2017 तक के बाद का भुगतान अभी तक निगम नहीं किया गया है. इसके साथ ही मेडिकल बिलों का भुगतान 1 जुलाई 2018 से नहीं हुआ है.

डीए का एरियर 1 जुलाई 2015 से 27 प्रतिशत आज तक लंबित पड़ा है. महंगाई भत्ता 13 प्रतिशत लंबित है. जोकि सरकारी कर्मचारियों को मिल चुका है. लेकिन पेंशनर के एरियर का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों की 2018 को पेंशन लग चुकी है. ज्यादातर बंद कर्मचारियों का 4-9-14 और 8-16-24 का भुगतान पिछले पांच सालों से लंबित पड़ा है. कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों का रिवाइज पेंशन का एरियर भुगतान भी नहीं हुआ है.

इसके साथ जीएलआईसी का भुगतान भी कई कर्मचारियों का रह गया है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों की निगम से देय भत्तों के भुगतान की राशि 203 करोड़ के करीब बनती है. उसका भुगतान भी शीघ्र अतिशीघ्र किया जाए.

ये भी पढ़ेंःपालमपुर राज्य स्तरीय होली महोत्सव: पहली सांस्कृतिक संध्या का विस अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details