मंडी:जिला मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल शुरू हो गई है. जिला में इस बार 7 टुकड़ियों गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेंगी. गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह सेरी मंच पर मनाया जा रहा है जिसमें जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
परेड के लिए रिहर्सल शुरू
जिला स्तरीय समारोह को भव्य बनाने के लिए इन दिनों पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स कदमताल में जुट गए हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल में सात टुकड़ियां भाग ले रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मंडी के सेरी मंच पर गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देंगी.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेड में लेंगी भाग