मंडी: हॉट सीट मंडी से टिकट के दावेदारों को मनाने व नेताओं एकजुट करने के लिए सीएम का खेमा सक्रिय हो गया है. सीएम जयराम ठाकुर के लिए प्रतिष्ठा की सवाल बनी मंडी संसदीय क्षेत्र के नेताओं व दावेदारों को एकजुट करना किसी चुनौती से कम नहीं है.
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा टिकट के दावेदारों को एकजुट करने में दिन-रात लगे हुए हैं. बिना दावेदारों के सहयोग से हॉट सीट मंडी के जरिए संसद की दहलीज पार करना रामस्वरूप के लिए चुनौती भरा है. कुल्लू में महेश्वर सिंह के बाद अब रामस्वरूप शर्मा नगवाईं में कारगिल हीरो सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर से मिले हैं. यहां रामस्वरूप शर्मा ने खुशाल ठाकुर से लंबी चर्चा.
हालांकि रामस्वरूप शर्मा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह टिकट के सभी दावेदारों से मिलेंगे और उन्हें साथ लेकर चलेंगे. सूत्र बताते हैं कि रामस्वरूप शर्मा ने खुशाल ठाकुर से लोस चुनाव में उनसे समर्थन मांगा है और सक्रियता के साथ उनके पक्ष में काम करने बारे चर्चा की है. बता दें कि पूर्व सैनिकों व फोरलेन प्रभावितों का खुशाल ठाकुर पर चुनाव लड़ने का दबाव है.