सुंदरनगर: राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक शिवजोत के नाम रही. इसके साथ ही राजीव थापा सारेगामा फेम ने भी अपने प्रस्तुतियां पेश कर पंडाल में बैठे लोगों को खूब नचाया और वाहवाही लूटी. पंजाबी गायक शिवजोत (punjabi singer shivjot) ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार पंजाबी गाने पेश करके तीसरी स्टार नाइट में खूब धमाल मचाया और पंडाल में बैठे दर्शक शिवजोत के गानों को सुनकर थिरकने के लिए विवश हो गए.
इससे पूर्व तीसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज सूरजमणि शहनाई वादन के साथ आगाज किया गया. जिसमें पहाड़ी गायक करनैल राणा और गीता भारद्वाज ने पहाड़ी और हिंदी गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. तीसरी संस्कृतिक संध्या का आगाज मुख्य अतिथि उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके किया गया. मेला समिति के अध्यक्ष धर्मेश कुमार और तहसीलदार सुंदरनगर जगदीश शर्मा ने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया.