मंडी:कोरोना काल के मुश्किल दौर में प्रदेश की जयराम सरकार लोगों की मदद करने में पूरी तरह से नाकाम रही है और प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के विपरीत काम किया है, यह आरोप कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंडी में (Press conference Kuldeep Rathore Mandi) आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए हैं.
राठौर ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान गई है और उनके मृत्यु प्रमाण पत्रों पर मृत्यु का कारण तक नहीं लिखा गया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया, बावजूद इसके प्रदेश सरकार लोगों की मदद नहीं कर पाई. राठौर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर, पीड़ित परिवारों के लिए चार लाख मुआवजे की मांग करेंगे.
वहीं, उपचुनावों में मिली इस जीत पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने मुददों पर चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा ने कभी क्षेत्रवाद तो कभी राष्ट्रवाद के नाम पर मुददों को भटकानें की कोशिश की. भाजपा के सहानुभूति के नाम पर मंडी में वोट पड़ने के सवाल पर राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निर्माण में जहां प्रथम मुख्यमंत्री वाईएस परमार का योगदान रहा है, वहीं पर हिमाचल के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि उनके नाम पर कांग्रेस सदैव वोट मांगेगी. भाजपा की तरह कांग्रेस अपने पूर्वजों के योगदान को नजरअंदाज नहीं करती है.