सुंदरनगरः प्रदेश में मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार मारपीट के मामले पुलिस की ओर से दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसा ही ताजा मामला उपमंडल सुंदरनगर में भी सामने आया है.
सुंदरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में सलवाणा के गांव बह निवासी एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार पुत्र जोगल राम निवासी गांव बह डाकघर सलवाणा तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के अनुसार जब वह देर रात अपने घर जा रहा था तो रास्ते में आरोपी गोवर्धन निवासी गांव फागला डाकघर सलवाणा तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने उसका रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी.