हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर के सलवाणा में व्यक्ति मारपीट, हालत गंभीर - सुंदरनगर पुलिस

सुंदरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में सलवाणा के गांव बह निवासी एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की भी धमकी दी. शिकायतकर्ता को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया जहां पर उसे उपचार दिया गया.

police registered a assault case in  Salwana of Sundernagar
फोटो

By

Published : Oct 4, 2020, 3:42 PM IST

सुंदरनगरः प्रदेश में मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार मारपीट के मामले पुलिस की ओर से दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसा ही ताजा मामला उपमंडल सुंदरनगर में भी सामने आया है.

सुंदरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में सलवाणा के गांव बह निवासी एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार पुत्र जोगल राम निवासी गांव बह डाकघर सलवाणा तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के अनुसार जब वह देर रात अपने घर जा रहा था तो रास्ते में आरोपी गोवर्धन निवासी गांव फागला डाकघर सलवाणा तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने उसका रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी.

आरोपी ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की भी धमकी दी. शिकायतकर्ता को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया जहां पर उसे उपचार दिया गया.

मामले में शिकायतकर्ता का मेडिकल पुलिस ने करवा दिया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर कमलकांत ने कहा कि मारपीट के मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341-323-504 और 506 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन, जानें पूरा दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details