हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना संकट में भी बाज नहीं आ रहे नशे के सौदागर, सुंदरनगर में कुल्लू के युवक  से चरस बरामद - charas recovered in sundernagar mandi

मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेटिगेशन यूनिट व बीएसएल पुलिस थाना टीम द्वारा कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र के रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक से 446 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई शरू कर दी है.

charas from kullu resident
charas from kullu resident

By

Published : Sep 1, 2020, 5:53 PM IST

सुंदरनगरःकोरोना संकट के बीच जहां हर इंसान इस महामारी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी और नशे के सौदागर नशा बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला मंडी जिला के सुंदरनगर में देखने को मिला.

ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेटिगेशन यूनिट (एसआईयू) व बीएसएल पुलिस थाना टीम द्वारा कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र के रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक से 446 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता मिली है.

जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की एसआईयू टीम और पुलिस थाना बीएसएल कालोनी की संयुक्त टीम सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर कटेरू में नाकाबंदी पर मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस टीम के द्वारा 30 वर्षीय आरोपी सादी लाल निवासी गांव रूमानी आनी, जिला कुल्लू के बैग की तलाशी लेने पर आरोपी के बैग के से 446 ग्राम चरस बरामद हुई.

वीडियो.

पुलिस द्वारा आरोपी के बैग को कब्जे में ले लिया गया. मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बीएसएल कालोनी में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 446 ग्राम चरस बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20-61-85 में मामला दर्ज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें-विकास के कार्यों में रुकावट नहीं बनेगा वन विभाग, अन्य सभी विभागों को करेगा सहयोग

ये भी पढ़ें-SMC शिक्षकों को अयोग्य घोषित करने पर सुप्रीम कोर्ट जाए सरकार: आशा कुमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details