हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे में धुत वाहन चालकों पर सुंदरनगर पुलिस की कार्रवाई, 5 का कटा चालान - ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सुंदरनगर

सुंदरनगर में ट्रैफिक पुलिस और हाईवे पैट्रोल ने विशेष अभियान के तहत मुकाम शीशमहल पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा. पुलिस टीम ने कानून की अवेहलना कर रहे चालकों के मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान काटे.

drunk and drive case in Sundernagar

By

Published : Nov 14, 2019, 3:14 PM IST

सुंदरनगर: पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस ने बुधवार देर रात शराब पीकर गाड़ी चला रहे पांच चालकों को पकड़ा और उनके चालान काटे.

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात सुंदरनगर ट्रैफिक पुलिस और हाईवे पैट्रोल ने विशेष अभियान के तहत मुकाम शीशमहल पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा.

वीडियो रिपोर्ट.

ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सुंदरनगर कृष्ण कुमार नेगी ने कहा कि बुधवार रात को ट्रैफिक पुलिस व नेशनल हाईवे पैट्रोलिंग इंचार्ज एएसआई राम लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की गहन चेकिंग की गई. इस दौरान वाहनों की चेकिंग के दौरान 5 वाहन चालकों को शराब के नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पाया गया.

पुलिस टीम ने कानून की अवेहलना कर रहे चालकों के मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान काटे. कृष्ण कुमार नेगी ने कहा कि भविष्य में भी पुलिस का अभियान जारी रहेगा और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को नहीं बक्शा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details