सुंदरनगर: नशे के काले कारोबार पर सुंदरनगर पुलिस ने एकबार फिर शिकंजा कसा है. नेशनल हाईवे-21 पर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बस सवार एक युवक को 98 ग्राम चरस समेत पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम नेशनल हाईवे-21 पर पुंघ में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान कुल्लू से चंडीगढ़ जा रही बस को जांच के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति की जेब से 98 ग्रास चरस बरामद हुई.