मंडी: द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के सियूंन पंचायत में बालिका गौरव उद्यान के तहत देवदार का पौधा सहित 150 फलदार व सजावटी पौधे रोपित किए गए. इसी बीच उन्होंने कहा कि इस साल लगभग 80 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
मंडी में बालिका गौरव उद्यान के तहत बेटियों के नाम पर होगा पौधारोपण, विधायक ने कही ये बात - मंडी प्रशासन
द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के सियूंन पंचायत में बालिका गौरव उद्यान के तहत देवदार का पौधा सहित 150 फलदार व सजावटी पौधे लगाए गए. द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि जिला को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के क्रियान्वयन को लेकर पूरे देश में उच्च स्तरीय आंका गया है.
द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि जिला को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के क्रियान्वयन को लेकर पूरे देश में उच्च स्तरीय आंका गया है. उन्होंने कहा कि मंडी प्रशासन की अच्छी पहल है कि बेटियों के नाम पर हर पंचायत में बालिका गौरव उद्यान और पौधे रोपित करके उनकी की देखरेख मनरेगा के माध्यम से की जाएगी.
द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि द्रंग खंड में 40 पंचायतों और एक नगर परिषद में लगभग 6 हजार पौधे बेटियों के नाम बालिका गौरव उद्यान के तहत लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पहले बेटियों के जन्म पर कई तरह की भ्रांतियां थी, लेकिन अब लोग बेटी के जन्म पर खुशियां मना रहे हैं. इसके अलावा कहा कि डायना पार्क, घोघरधार और चौहार वैली को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके.