हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'सभी औपचारिकताएं पूरी, कलस्टर यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेगा स्थायी कुलपति'

कलस्टर यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेगा स्थायी कुलपति सीएम जयराम ठाकुर ने दिए संकेत बोले- 'सभी औपचारिकताएं पूरी

जयराम ठाकुर, सीएम

By

Published : Mar 6, 2019, 3:17 AM IST

मंडी: लंबे अरसे से महज घोषणाओं में नजर आ रही कलस्टर यूनिवर्सिटी का सपना जल्द पूरा हो सकता है. कलस्टर यूनिवर्सिटी को जल्द ही स्थायी कुलपति मिलेगा.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि पर्व का शुभारंभ करने मंडी पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कलस्टर यूनिवर्सिटी को जल्द ही स्थायी कुलपति मिलेगा. सीएम ने कहा कि स्थायी कुलपति नहीं होने के कारण कलस्टर यूनिवर्सिटी का कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है. कलस्टर यूनिवर्सिटी में कोर्स शुरू कर कक्षाएं चलाई जाएंगी. इसके लिए लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.

जयराम ठाकुर, सीएम

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि क्लस्टर यूनिवर्सिटी का विधेयक पारित कर लिया गया है. तमाम औपचारिकताओं को भी पूरा कर लिया गया है. एक-दो दिन के भीतर ही वाइस चांसलर की नियुक्ति भी कर दी जाएगी.

क्लस्टर यूनिवर्सिटी के तहत मंडी जिले के चार कॉलेज मंडी, सुंदरनगर, द्रंग और बासा में नए विश्वविद्यालय के कैंपस बनाए जाएंगे. इसमें वल्लभ कॉलेज मंडी को लीड कॉलेज बनाया जाएगा. यहां पर स्कूल ऑफ लॉ, इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी, परफार्मिंग आर्ट, आर्किटेक्चर प्लांनिग, टीचर एजुकेशन, जियो फिजिकल साइंस और मैनेजमेंट के कोर्स चलाए जाएंगे.

इसके अलावा सुंदरनगर कॉलेज में स्कूल ऑफ अप्लाइड साइंस, मैनेजमेंट स्टडी और फार्मेसी के कोर्स चलाए जाएंगे. सभी कैंपस का शुभारंभ हो चुका है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले साल मंडी में कलस्टर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया था.

यदि कलस्टर यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर की नियुक्ति हो जाती है तो प्रदेश के मध्य और निचले क्षेत्र के हजारों छात्रों को सीधा फायदा मिलेगा. इन क्षेत्रों के छात्रों को विश्वविद्यालय के लिए शिमला का रुख नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details