मंडी:जिला मंडी में शहर के साथ लगती विभिन्न पंचायतों का नगर निगम में शामिल ना होने को लेकर विरोध लगातार जारी है. ग्राम पंचायत बैहना का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिला और ज्ञापन सौंपकर उनकी पंचायत को नगर निगम में शामिल न करने की मांग की है.
ग्राम पंचायत बैहना के लोगों का कहना है कि यदि उनके विरोध के बाद भी उन्हें नगर निगम में डाला जाता है तो वह सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के लोग नगर निगम के भारी-भरकम टैक्स का भुगतान नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें नगर निगम में शामिल किया जाता है तो वे सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित हो जाएंगे जिससे गांव की गरीब जनता और गरीब हो जाएगी.