सरकाघाट:जिला मंडी के सरकाघाट की रोपड़ी पंचायत के एक 62 साल के राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त पटवारी ओम चंद की मौत हो गई है. इन्हें दोबारा काम के लिए बुलाया गया था और मंगलवार सुबह करीब डेढ़ बजे कोरोना से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त कानूनगो को रिम्प्लॉयमेंट के आधार पर पटवारी पद पर नियुक्त कर सेवाएं ली जा रही थी.
एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति कुछ तबीयत खराब होने की शिकायत पर अपना चैकअप करवाने के लिए धर्मपुर गए थे, जहां पर इनका सैंपल लिया गया और यह पॉजिटिव आए. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनको 26 अक्टूबर से होम आइसोलेशन में रखा गया था.
व्यक्ति की सोमवार देर रात को तबीयत बहुत खराब हुई और सुबह करीब डेढ़ बजे इन्होंने घर पर ही दम तोड़ दिया. एसडीएम ने कहा कि इस पंचायत में अधिक कोरोना के मामलों को देखते हुए यहां पर अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मृतक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है, ताकि संक्रमण को अधिक फैलने से रोका जा सके.