हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंडित सुखराम की तबीयत बिगड़ी, जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती

पंडित सुखराम की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती (Pandit Sukhram admitted in Zonal Hospital Mandi) कराया गया है. जानकारी के अनुसार ब्रेन स्ट्रोक अटैक के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. फिलहाल अभी अस्पताल (Zonal Hospital Mandi) में डॉक्टर उपचार कर रहे हैं. पंडित सुखराम को बेहतर इलाज के लिए शनिवार को दिल्ली ले जाया जाएगा.

Pandit Sukhram health update
पंडित सुखराम की तबीयत बिगड़ी

By

Published : May 6, 2022, 4:43 PM IST

Updated : May 6, 2022, 10:39 PM IST

मंडी: हिमाचल की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पंडित सुखराम को ब्रेन स्ट्रोक (Pandit Sukhram admitted in Zonal Hospital Mandi) हुआ है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और जोनल हॉस्पिटल मंडी (Zonal Hospital Mandi) में उनका उपचार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार पंडित सुखराम मनाली गए हुए थे. 4 मई की रात को उन्हें मनाली में ही ब्रेन स्ट्रोक हुआ. मनाली में उपचार के बाद उन्हें कुल्लू लाया गया, जहां से गुरुवार रात को उन्हें जोनल हास्पिटल मंडी पहुंचाया गया. यहां पर डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी में है.

बता दें कि पंडित सुखराम की उम्र 95 वर्ष है और ऐसी अवस्था में डॉक्टरों की टीम पल-पल की हरकत पर नजर बनाए हुए है. वहीं, परिवार के सदस्य भी जोनल हॉस्पिटल मंडी में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि ब्रेन स्ट्रोक की वजह से क्लॉटिंग भी हुई है, जिससे चिंता और ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमएस डॉ. डीएस वर्मा ने पंडित सुखराम को हॉस्पिटल में दाखिल किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार सुबह जोनल अस्पताल मंडी पहुंचकर पूर्व मंत्री पंडित सुखराम का कुशलक्षेम जानेंगे. पंडित सुखराम को बेहतर इलाज के लिए शनिवार को दिल्ली ले जाया जाएगा. उनकी हालत अभी तक स्थिर बनी हुई है. पंडित सुखराम को राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से दिल्ली ले जाया जाएगा.

Last Updated : May 6, 2022, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details