धर्मपुर/मंडी: चोलथरा पंचायत के हयोड- मोड़ पर देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 46 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान संतोष कुमार पुत्र जैशिराम गांव रसैन पंचायत बसंतपुर तहसील सरकाघाट के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवाहदेवी-सरकाघाट सड़क पर हयोड मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई. मृतक संतोष कुमार पूर्व सैनिक का बेटा था और निजी टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. डीएसपी चंदरपाल सिंह ने घटना मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.