हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 10 दिन बाद है बेटे की शादी - latest mandi news

सरकाघाट(Sarkaghat) के नबाही में ट्रैक्टर पलटने से सेवानिवृत्त कला अध्यापक मेहरचंद(Retired Art Teacher Meherchand) की मौके पर मौत हो गई. मृतक का परिवार बेटे की शादी को लेकर तैयारियां कर रहा था. जानकारी के मुताबिक बेटे की शादी 10 दिन बाद होना है. वहीं, पुलिस के मुताबिक हादसा पशुओं को बचाने के दौरान हुआ. टॉली मुड़ने के बजाय 20 फीट नीचे ढांक से गिर गई.

one-died-road-accident-in-mandi
मंडी में ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Nov 11, 2021, 6:56 PM IST

मंडी:सरकारघाट उपमंडल के नबाही में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां वीरवार को मतेहड़ी में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय सेवानिवृत्त कला अध्यापक मेहरचंद पुत्र कृष्ण चन्द अपने खेतों की बिजाई करने के लिए घर से निकला था. ट्रैक्टर में गंदम का बीज और देसी खाद की बोरियां भी लदी थी. जैसे ही वह गोपालपुर- जुकैंन- मतेहड़ी सड़क पर पहुचा तो सड़क पर कुछ आवारा पशुओं को बचाते हुए ट्रैक्टर की ट्रॉली मुड़ने के बजाय पलट गई और 20 फीट नीचे ढांक से गिर गई. मृतक के बेटे की 10 दिन बाद शादी को लेकर तैयारियां की जा रही थी.

ट्रैक्टर के ढांक से नीेच गिरने से मेहरचंद उसके नीचे दब गया. ट्रैक्टर के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के घरों से लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहंचे. ग्रामीणों ने जब ट्रैक्टर ट्रॉली को सीधा किया तो नीचे मेहरचंद को बेसुध पड़ा हुआ देखा. जब उन्होंने उसे बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस से मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की. मृतक अपने पीछे धर्मपत्पनी, बेटी और बेटा छोड़ गया. बेटे की 10 दिन बाद शादी है. डीएसपी सरकारघाट तिलकराज शांडिल्य ने घटना की पुष्टि की.उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट ले जाया गया है.

ये भी पढ़ें :शिमला के विकास नगर में फ्लैट में लगी आग, जिंदा जला एक बुजुर्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details