मंडी: जिला के कड़कोह तहसील कोटली में एकीकृत सहकारी विकास परियोजना द्वारा सहकारी सभाओं के सदस्यों, सचिवों व किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एकीकृत सहकारी परियोजना की ओर से विकास अधिकारी राकेश ठाकुर ने परियोजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों के हाथों को सेनिटाइज करवाया और सभी लोगों को मास्क बांटे गए.
विकास अधिकारी राकेश ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना से कड़कोह बहुउद्देशीय सरकारी सभा को बैंक काउंटर चलाने के लिए पैसा स्वीकृत हुआ है. इस बैंक काउंटर के खुलने से लगभग 11 गांवों की जनता को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि सभा के प्रबंधन समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि इस काम को जल्द से जल्द पूरा करें.