हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में ओमीक्रोन का पहला मामला आया सामने, मंडी की महिला निकली पॉजिटिव - पीएम मोदी का मंडी दौरा

पीएम मोदी के दौरे से पहले (pm modi himachal tour) हिमाचल में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण का पहला मामला जिला मंडी (omicron case reported in mandi) से सामने आया है. हाल में कनाडा से लौटी महिला के नमूने की जांच में उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए 10 सैंपल दिल्ली भेजे थे, जिसमें एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

omicron case reported in himachal
हिमाचल में ओमीक्रोन

By

Published : Dec 26, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 3:10 PM IST

मंडी: पीएम मोदी के मंडी दौरे से पहले हिमाचल में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन (omicron case in himachal) का पहला मामला सामने आया है. जिला मंडी की एक महिला (omicron case reported in mandi) संक्रमित पाई गई है. हाल ही में कनाडा से लौटी महिला के नमूने की जांच में उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

जानकारी के अनुसार हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए 10 सैंपल दिल्ली भेजे थे, जिसमें एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के प्रबंध निदेशक हेमराज भैरवा (nhm md on omicron case) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मंडी जिले में संदिग्ध के आधार पर सैंपल दिल्ली भेजे थे, जिसमें एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार सावधानी बरती जा रही है.

ओमीक्रोन काे लेकर आईजीएमसी प्रशासन ने पहले ही तैयारियां कर ली हैं. आईजीएमसी में इसके लिए स्पेशल वार्ड तैयार कर लिया गया है. इसमें करीब 20 बेड लगाए गए हैं, ताकि ओमीक्रोन के मरीजाें काे अलग रखा जा सके. इसके अलावा मरीजाें काे दी जाने वाली सभी दवाएं भी आईजीएमसी में पहले ही स्टाॅक कर दी गई हैं. एनएचएम के एमडी हेमराज भैरवा ने कहा कि हालांकि ओमीक्रोन में नाॅर्मल काेराेना की दवाएं दी जा रही हैं, लेकिन इसके मरीजाें काे अन्य मरीजाें से अलग रखा जाएगा. प्रशासन का दावा है कि यदि एक भी मरीज ओमीक्रोन का आता है ताे उसके लिए अलग से सभी इंतजाम कर दिए गए हैं.

बता दें कि 27 दिसंबर को जयराम सरकार के 4 साल पूरे होने पर मंडी में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में पीएम मोदी (pm modi mandi rally) भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को हिमाचल दौरा (pm modi himachal tour) है. ऐसे में प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आने के साथ ही प्राशसन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें:पहाड़ों की रानी शिमला घूमने गए हैं तो इन बाजारों में खरीदारी करना ना भूलें

Last Updated : Dec 26, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details