मंडी: एनआरसी के खिलाफ छात्र संगठन एनएसयूआई ने गुरुवार को मंडी में रैली निकाली. रैली से पहले शहर के गांधी भवन में प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. जिसमें छात्र संगठन से जुड़ें छात्र नेताओं, पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया.
रैली के उपरांत एनएसयूआई ने डीसी मंडी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक मांग पत्र भी भेजा. भेजे गए मांग पत्र में छात्र संगठन ने दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही यह मांग उठाई है कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर देश व देश के संविधान के खिलाफ है और इसे किसी भी हालत में लागू नहीं किया जाना चाहिए.
एनएसयूआई ने मांग उठाई है कि यह कानून किसी जाति, धर्म या संप्रदाय विशेष के लिए नहीं बल्कि देश के नागरिकों के लिए होना चाहिए. छात्र संगठन ने मांग उठाई है कि एनआरसी देश में लागू नहीं किया जाए. इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की सरकार संविधान विरोधी फैसले ले रही है, जो कि सही नहीं है. उन्होंने देश के गृह मंत्री को तड़ीपार तक कहा डाला.
छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि देश में आज विकास की गति कम हुई है. मंहगाई और बेरोजगारी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार इस प्रकार के जन विरोधी फैसले ले रही है. छतर सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगों पर गौर नहीं किया गया तो एनएसयूआई ऐसे कानूनों को जड़ से उखाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
ये भी पढ़ें: संघ की जमीन से सत्ता के आसमान तक जयराम ठाकुर का सियासी सफर