हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पठानकोट-मंडी फोरलेन का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन - जूजू फोरलेन

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, एनएचएआई के अधिकारी, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के ईएनसी ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पठानकोट-मंडी फोरलेन के बारे में चर्चा की.

pathankot mandi fourlane
सांसद रामस्वरूप शर्मा

By

Published : Feb 3, 2020, 11:48 PM IST

मंडी:पठानकोट-मंडी फोरलेन के निर्माण के लिए बड़ी अड़चन दूर हो गई है. अब पांच चरणों में इसका निर्माण किया जाएगा. लंबे अरसे से संशय में रहे पठानकोट-मंडी फोरलेन का निर्माण कार्य दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद प्रशस्त हो गया है.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, एनएचएआई के अधिकारी, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के ईएनसी ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पठानकोट-मंडी फोरलेन के बारे में चर्चा की.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पठानकोट-मंडी फोरलेन का निर्माण कार्य जल्द शुरू करें. इस बारे में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि पठानकोट से मंडी फोरलेन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. उन्होंने इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी आभार जताया.

पूर्व सरकार के समय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल के जिन 59 नेशनल हाईवे के निर्माण की घोषणा की थी, उनका निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सांसद रामस्वरूप शर्मा ने किरतपुर-नागचला फोरलेन का मामला भी उठाया. उन्होंने बताया कि किरतपुर-नागचला फोरलेन का नया टेंडर हो गया है. मार्च माह में फोरलेन का काम शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में राजस्व कर एकत्रीकरण में 17.2 प्रतिशत की वृद्धि, आर्थिक विकास के सकारात्मक संकेत: CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details