मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी को नगर निगम बनाने का जनता के साथ किया वादा पूरा कर दिया है. नगर परिषद को निगम बनाकर ऐतिहासिक फैसला लिया है, यह बात सांसद रामस्वरूप शर्मा ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं.
वहीं, सदर बीजेपी विधायक अनिल शर्मा को घेरते हुए सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि यदि अनिल शर्मा चाहते तो यहां पर बहुत पहले नगर निगम बन जाती. उन्होंने कहा कि मंडी नगर परिषद को नगर निगम बनाने में अनिल शर्मा ने रोड़ा अटकाया है.
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि विधायक अनिल शर्मा ने नगर निगम को लेकर कोई भी प्रयत्न नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सदर मंडी का विकास करवाना चाहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को स्थानीय विधायक का सहयोग नहीं मिल पाया जो कि चिंता का विषय है.