मंडी: जिला के उपमंडल सुंदरनगर में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवती को शादी की बात कहकर चंडीगढ़ ले गया नाबालिग, अब दर्ज हुआ रेप का मामला - सुंदरनगर पुलिस थाना
बीते बुधवार को सुंदरनगर पुलिस थाना में पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नाबालिग युवक उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की. पुलिस ने युवती को चंडीगढ़ बरामद कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को सुंदरनगर पुलिस थाना में पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नाबालिग युवक उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की. पुलिस ने युवती को चंडीगढ़ बरामद कर लिया. इसी बीच युवती ने नाबालिग पर जबरन शारिरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती का मेडिकल करवाया गया है. साथ ही युवती के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.