मंडी:बेशक पीएम नरेंद्र मोदी की मंडी में आयोजित युवा विजय संकल्प रैली बारिश की भेंट चढ़ गई है. लेकिन मंडी सदर से विधायक अनिल शर्मा ने पीएम मोदी की रैली के बाद साफ-साफ कह दिया है कि वो बीजेपी में ही रहेंगे और उनका परिवार भी बीजेपी के साथ चलेगा. पिछले लंबे वक्त से अनिल शर्मा और बीजेपी के बीच एक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. पिता सुखराम और बेटे आश्रय शर्मा के कांग्रेस में जाने के बाद अनिल शर्मा और बीजेपी के रिश्तों में एक दरार सी आ गई थी. लेकिन अब इस दरार को भरते हुए अनिल शर्मा ने अपना रुख साफ कर दिया है. विधानसभा चुनाव से ऐन पहले अनिल शर्मा का साथ आने का फैसला बीजेपी के लिए राहत भरा है. अनिल शर्मा ने अपने बेटे एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा के भी भाजपा में शामिल होने के पूरे संकेत दे दिए हैं. (Anil Sharma will stay in BJP) (Aashray Sharma in BJP) (Himachal Assembly Election 2022)
अनिल शर्मा बोले- पूरा परिवार एक ही तरफ चलेगा: शनिवार को मंडी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल शर्मा के अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद थे. सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही दूरियां आज समाप्त हो चुकी हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र और हिमाचल के विकास को लेकर हम अब एकजुट होकर साथ चलेंगे. उन्होंने कहा कि परिवार में मनमुटाव चलता रहता है और इस मनमुटाव को बैठ कर समाप्त कर (Anil Sharma will stay in BJP) लिया गया है. उन्होंने कहा कि अब पूरा परिवार एक ही तरफ चलेगा और यह निर्णय भारतीय जनता पार्टी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ताकत देगा.
सीएम बोले- अलग हुए रास्ते फिर जुड़े :वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक परिदृश्य में परिस्थितियों के कारण रास्ते अलग हो जाते हैं. लेकिन अलग हुए रास्ते फिर जुड़ भी जाते हैं. उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा ने अपने पिता का सम्मान करते हुए परिस्थितियों के अनुसार दूर रहने का फैसला लिया था. लेकिन अब अनिल शर्मा ने भाजपा के साथ एकजुट होकर साथ चलने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और भविष्य में भी पार्टी के साथ मिलकर कार्य करेंगे.
सुरेश कश्यप बोले- किंतु और परंतु की अब गुंजाइश नहीं:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि सदर विधायक अनिल शर्मा भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और भाजपा युवा मोर्चा की युवा विजय संकल्प रैली में भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा अब पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि अब किसी भी प्रकार के किंतु (Anil Sharma will stay in BJP) और परंतु गुंजाइश नहीं है. सभी साथ मिलकर आने वाले समय में विधानसभा चुनावों की चुनौती का सामना करेंगे.