मंडी:लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक को अब ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए निजी कंपनियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. अस्पताल प्रबंधन को अपने तौर पर ऑक्सीजन उत्पादन करने के लिए प्लांट लगाने के लिए अनुमति मिल गई है.
केंद्र सरकार ने जारी किए 6 करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने प्लांट स्थापित करने के लिए करीब छह करोड़ रुपये की राशि जारी की है. प्लांट स्थापित करने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने स्थान भी चिन्हित कर लिया है. एक महीने के अंदर प्लांट स्थापित होने की उम्मीद जताई जा रही है. नेरचौक मेडिकल कॉलेज के अलावा केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, टांडा व चंबा को भी एक-एक ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्वीकृत किया है.
2017 में लगाया गया मिनी फोल्ड ऑक्सीजन प्लांट
बता दें कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में ईएसआइसी प्रबंधन ने 2017 में मिनी फोल्ड ऑक्सीजन प्लांट लगाया था. इस प्लांट में ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होता था. इस प्लांट में बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवा कर लगाए जाते हैं. प्लांट के माध्यम से वार्डों में ऑक्सीजन की केंद्रीयकृत सप्लाई होती है.