मंडी: मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर हणोगी के पास मंगलवार को एक मिलर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर नाले में गिर गया. हादसे में मिलर चालक घायल हो गया है. चालक की पहचान दिनानाथ उम्र 36 के रुप में हुई है.
मनाली-चंडीगढ़ NH पर नाले में लुढ़का मिलर, चालक की हालत गंभीर - चालक
मिलर डयोड से औट की तरफ जा रहा था, इसी बीच हणोगी के पास बने पुल पर मिलर अनियंत्रित होकर गिर गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
बता दें कि उक्त मिलर डयोड से औट की तरफ जा रहा था, इसी बीच हणोगी के पास बने पुल पर मिलर अनियंत्रित होकर गिर गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल चालक को प्राथमिक इलाज के लिए जोनल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया.
एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ में घायल चालक की हालत नाजुक है और वो कोमा में है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.