हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी-पठानकोट NH पर पेड़ गिरने से दो घंटे लगा रहा जाम, लोगों ने खुद की सड़क बहाल - Mandi Pathankot NH blocked

बुधवार सुबह पांच बजे उरला के पास एक चीड़ का पेड़ गिरकर सड़क पर गिर गया. इससे मंडी-पठानकोट एनएच करीब दो घंटे ठप रहा. इस दौरान लोक निर्माण विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जबकि सौ मीटर की दूरी पर वन विभाग का परिक्षेत्र कार्यलय होने बावजूद कोई वन कर्मचारी भी मौके पर नहीं आया. उरला के पास जिस जगह पर भारी भरकम पेड़ गिरा वहां लगातार हो रहे भूमि कटाव की वजह से इससे पहले दर्जनों पेड़ जमींदोज हो चुके हैं.

Mandi Pathankot NH blocked
Mandi Pathankot NH blocked

By

Published : Aug 26, 2020, 8:21 PM IST

मंडीः बरसात के मौसम में हो रही लगातार बारिश से आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है. बुधवार सुबह पांच बजे उरला के पास एक चीड़ का पेड़ गिरकर सड़क पर गिर गया. इससे मंडी-पठानकोट एनएच करीब दो घंटे ठप रहा.

एनएच के बंद होने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. बैजनाथ से शिमला जाने वाली एचआरटीसी की नॉन स्टॉप बस भी जाम में फंस गई. स्थानीय ग्रामीणों ने दराती और कुल्हाड़ी लाकर पेड़ को काटने की कोशिश की, लेकिन विशालकाय पेड़ होने के कारण प्रयास सिरे नहीं चढ़ पाए. बाद में एक ग्रामीण की पावर चैन मशीन मंगवा कर पेड़ को काटा गया. करीब दो घंटे बाद एनएच यातायात के लिए बहाल हो पाया.

वहीं, इस दौरान लोक निर्माण विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जबकि सौ मीटर की दूरी पर वन विभाग का परिक्षेत्र कार्यलय होने बावजूद कोई वन कर्मचारी भी मौके पर नहीं आया. उरला के पास जिस जगह पर भारी भरकम पेड़ गिरा वहां लगातार हो रहे भूमि कटाव की वजह से इससे पहले दर्जनों पेड़ जमींदोज हो चुके हैं.

अभी भी भूमि कटाव लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे भविष्य में बड़ा नुकसान होने की संभावना बन सकती है. उधर, घटासनी-बरोट और कोटरोपी-चुक्कू-खजरी राजमार्ग में भी जगह-जगह पर भूस्खलन की वजह से यातायात बाधित हो रहा है. इससे स्थानीय लोगों को यातायात आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है.

कोटरोपी-चुक्कू-खजरी मार्ग में देवधार के पास हुए भूस्खलन की वजह से बड़ी-बड़ी चट्टानें मार्ग में आ गई. स्थानीय ग्रामीणों ने खुद मार्ग को छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक तौर पर बहाल किया. बाद में लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन लगाकर मार्ग को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करवाया.

ये भी पढ़ें-CPIM ने सेरी मंच पर किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर की नारेबाजी

ये भी पढ़ें-IGMC रैगिंग मामले में पुलिस ने हॉस्टल में दी दबिश, जुटाए सबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details