मंडीःप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. पूरे प्रदेश में तीन-चार दिन से तेज धूप और उमस से लोग काफी परेशान थे. सोमवार को भी सुबह ही तेज धूप खिली हुई थी, अचानक ही दोपहर के समय आसमान में बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई. पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.
वहीं, बारिश होने से किसानों और बागवानों के चेहरे भी खिल उठे हैं, जून माह में प्रदेश में धान और मक्का की बिजाई की जाती है और यह बारिश मक्का व धान के अलावा खरीफ की अन्य फसलों के लिए लाभकारी मानी जा रही है.