हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक-2019 में मंडी ने हासिल किया दूसरा स्थान, CM करेंगे पुरस्कृत

मंडी जिला ने शासन व्यवस्था को अधिक नागरिक केंद्रित एवं परिणामोन्मुखी बनाने की दिशा में किए गए शानदार कार्यों के चलते हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक-2019 में दूसरा स्थान हासिल किया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर 13 अगस्त को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों से राज्यस्तर पर यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे.

DC Mandi
डीसी मंडी

By

Published : Aug 11, 2020, 8:05 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक-2019 में मंडी जिला ने प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है. जिला को शासन व्यवस्था को अधिक नागरिक केंद्रित एवं परिणामोन्मुखी बनाने की दिशा में किए गए शानदार कार्यों के चलते बेहतर आंका गया है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर 13 अगस्त को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों से राज्यस्तर पर यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे. सुशासन सूचकांक का मकसद शासन में सुधार का है. इसका मकसद जिलों को सक्षम बनाकर शासन व्यवस्था को और बेहतर एवं परिणामोन्मुखी बनाना है. सुशासन सूचकांक दरअसल सभी जिलों में सुशासन की ताजा स्थिति का आंकलन करने और राज्य सरकार के उठाये गए विभिन्न अहम कदमों के प्रभावों से अवगत होने का एक समान साधन है.

बता दें कि हिमाचल सरकार ने सभी जिलों में गवर्नेंस की स्थिति एवं प्रदर्शन की तुलना करने के लिए जिला सुशासन सूचकांक शुरू किया है. इसके तहत 7 थीम, 18 मुख्य विषय और 45 संकेतकों के जरिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जिलास्तर पर सुशासन गुणवत्ता को आंका जाता है.

ये भी पढ़ें:सत्ती ने ऊना में जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, दिया समस्या को हल करने का आश्वासन

ये भी पढ़ें:एसएफआई ने समरहिल चौक पर किया प्रदर्शन, विश्वविद्यालय प्रबंधन से की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details