हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने जयराम सरकार को घेरा, CM पर लगाया क्षेत्र की अनदेखी का आरोप - जयराम ठाकुर पर हमला

अनिल शर्मा प्रेस विज्ञप्ति जारी (anil sharma released press release) कर कहा कि बीते रविवार को सीएम जयराम ठाकुर मंडी सदर क्षेत्र (cm jairam on mandi tour) के दौरे पर थे. सीएम ने इस दौरान तवाराफी गांव के पास इंडस्ट्रियल एस्टेट (industrial estate in himachal) का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने अपने गृहक्षेत्र सराज के बाखली में रोपवे का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया. यहां कुछ लोगों ने सीएम के समक्ष पंडोह क्षेत्र के विकास को लेकर मांगें रखी. इस पर मुख्यमंत्री ने लोगों को तंज कसा कि आपका विधायक तो यहां पर है नहीं और आप मांगें रख रहे हैं.

mandi bjp mla anil sharma
अनिल शर्मा का जयराम सरकार पर हमला

By

Published : Feb 8, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 2:23 PM IST

मंडी: सदर बीजेपी विधायक अनिल शर्मा (bjp mla anil sharma) ने एक बार फिर जयराम सरकार (anil sharma on jairam government) को घेरा है. अनिल शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर पर सदर की जनता के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. अनिल शर्मा का कहना है कि मैं सदर का चुना हुआ प्रतिनिधि हूं और इस नाते प्रशासन और संबंधित विभाग का यह दायित्व बनता है कि वे चुने हुए प्रतिनिधि को कार्यक्रम में आमंत्रित करें.

अनिल शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी (anil sharma released press release) कर कहा कि बीते रविवार को सीएम जयराम ठाकुर मंडी सदर क्षेत्र (cm jairam on mandi tour) के दौरे पर थे. सीएम ने इस दौरान तवाराफी गांव के पास इंडस्ट्रियल एस्टेट (industrial estate in himachal) का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने अपने गृहक्षेत्र सराज के बाखली में रोपवे का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया. यहां कुछ लोगों ने सीएम के समक्ष पंडोह क्षेत्र के विकास को लेकर मांगें रखी. इस पर मुख्यमंत्री ने लोगों को तंज कसा कि आपका विधायक तो यहां पर है नहीं और आप मांगें रख रहे हैं.

बीजेपी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की ऐसी बातों से जाहिर हो रहा है कि वे लोगों के बीच सिर्फ भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए ऐसा कह रहे हैं. उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि सीए जयराम सदर क्षेत्र के जिस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उस कार्यक्रम का विधायक को कोई निमंत्रण नहीं था. सदर विधानसभा क्षेत्र में सीएम जयराम ठाकुर के जितने भी कार्यक्रम हो रहे हैं, उनमें उन्हें नहीं बुलाया जा रहा है और सीएम जयराम ठाकुर जनता के बीच विधायक की अनुपस्थिति को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं.

अनिल शर्मा ने कहा कि कुछ समय पूर्व कोटली में हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जब मुझे निमंत्रण दिया गया तो मैं वहां पर गया और क्षेत्र की बात रखी, लेकिन जब किसी कार्यक्रम में बुलाया ही न जाए, तो फिर कोई वहां पर क्यों जाए. मैं सदर क्षेत्र की जनता को बताना चाहता हूं कि प्रदेश की मौजूदा सरकार खुद सदर के साथ भेदभाव भरा रवैया अपना रही है और इसका दोष विधायक को दिया जा रहा है. यदि सरकार चाहती तो सदर में भी सराज और धर्मपुर जैसा विकास हो सकता था, लेकिन मौजूदा सरकार ने सदर की अनदेखी की है और सरकार को इसका सबक जनता आगामी विधानसभा चुनावों में जरूर सिखाएगी.

ये भी पढ़ें: मंडी में हाईटेक चोर! पहले तोड़ा शीशा...फिर लैपटॉप से खोला लॉक और ले उड़े कार

Last Updated : Feb 8, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details