हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना काल में किया 155 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार, शिवरात्रि महोत्सव में प्रशासन ने दिया सम्मान - Mandi Shivaratri festival

कोरोना काल में लोगों के शवों का अंतिम संस्कार करने वाले जिले के 6 लोगों को मंडी जिला प्रशासन ने सम्मानित किया है. अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में उन्हें प्रशासन की ओर से मुख्यातिथि के रूप में बुलाया गया था. यह लोग 155 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं.

Mandi administration honored people who cremated the dead bodies in the Corona period
कोरोना योद्धाओं का सम्मान.

By

Published : Mar 15, 2021, 9:51 AM IST

मंडी: छोटी काशी मंडी में जारी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथियों को देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, मंडी जिला प्रशासन ने महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में उन 6 लोगों को बतौर मुख्यातिथि बुलाया जिन्होंने कोरोना काल में संक्रमण से मरे लोगों का अंतिम संस्कार किया था और आज भी कर रहे हैं. इनमें भंगरोटू के विकास वर्मा, रत्ती के बीरी सिंह, बीरलाग के रोशन लाल, कठलग के महेंद्र सिंह, राजगढ़ के ललित कुमार और मुरहाग के चमन लाल शामिल हैं.

कोरोना के कारण जब लोगों की मौतें हुई तो इन 6 लोगों ने उनके अंतिम संस्कार किया. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इन सभी को मंच पर शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और इनकी सेवाओं के लिए उनका आभार जताया.

वीडियो रिपोर्ट.

कोरोना काल के दौरान शमशानघाट में ही मनाया त्योहार

विकास वर्मा और चमन लाल ने बताया कि कोरोना काल में करवाचौथ से लेकर दीपावली तक के त्योहार इन्होंने शमशानघाट में चिताओं के साथ मनाए हैं. आज जो प्रशासन की तरफ से मान-सम्मान मिला है, उसकी इन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. इन्होंने इसके लिए प्रशासन का आभार जताया है और भविष्य में भी अपनी सेवाओं को जारी रखने की बात कही है.

155 से ज्यादा शवों का कर चुके हैं अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि अब तक यह लोग 155 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं. इन कोरोना योद्धाओं को महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि बुलाकर जिला प्रशासन ने एक ऐतिहासिक कार्य किया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह को बड़ी जिम्मेदारी, असम में कांग्रेस की स्टार प्रचारक सूची में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details