हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सराज में चुनाव प्रचार का शंखनाद, CM Jairam बोले- योगी आए धामी आए अब जयराम भी आएगा - cm jairam today news

मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र सराज में महिला सम्मेलन का (Mahila Sammelan In Seraj) आयोजन हुआ. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी पहुंची. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने (Meenakashi Lekhi in seraj) इस दौरान कहा कि सम्मेलन में महिलाओं के बड़ी संख्या में पहुंचने से भाजपा की लोकप्रियता साबित हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला सम्मेलन के जरिए अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद करते हुए कहा कि हिमाचल में इस बार जयराम ही आएगा.

cm jairam thakur on election
सराज में महिला सम्मेलन

By

Published : Sep 29, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 5:37 PM IST

सराज:वीरवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के ढीम कटारू में महिला सम्मेलन का (Mahila Sammelan In Seraj) आयोजन किया गया. जिसमें सराज विधायक हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं. इस कार्यक्रम में हजारों महिलाओं ने शिकरत की. बता दें कि महिला सम्मेलन में जुटी भीड़ के चलते पंडाल में कुर्सियां भी कम पड़ी. कहने को तो महिला सम्मेलन था, लेकिन कार्यक्रम में सैकड़ों पुरुष भी आए थे, जिन्हें बैठने तक की जगह प्राप्त नहीं हुई.

सराज में चुनाव प्रचार का शंखनाद: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला सम्मेलन के जरिए सराज में चुनाव प्रचार का शंखनाद किया. पंडाल महिलाओं से खचाखच भरा रहा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले 3 महीनों से प्रदेश के दौरे पर हूं. करीब 62 विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुका हूं, जिससे मुझे लगता है कि इस बार भाजपा की सरकार लगातार दूसरी बार बनना तय है. इस बार रिवाज बदलेगा.

सराज में महिला सम्मेलन

सीएम बोले- हिमाचल में फिर जयराम आएगा:उन्होंने कहा कि आज से पहले 5 साल कांग्रेस और 5 साल भाजपा कार्यवाह था, जो इस बार टूटने की कगार पर है. इस बार भाजपा की सरकार बनना लगभग तय है. योगी आए धामी आए जयराम भी आएगा. उन्होंने कहा (cm jairam thakur on election) कि पिछले कुछ महीनों में 5 राज्यों में चुनाव हुए और पांचों राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है. यूपी में योगी आए उत्तराखंड में धामी आए और हिमाचल में जयराम सरकार आएगी.

सराज में महिला सम्मेलन

भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता नहीं: अपने भाषण में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के साथ- साथ महिलाओं का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में महिलाओं ने इतनी बड़ी संख्या में आकर भाजपा की लोकप्रियता को साबित किया है. भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता नहीं है बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्र सुरक्षा से लेकर विश्व के मानचित्र पर भारत को शीर्ष तक पहुंचाने का काम किया गया है.

सराज में महिला सम्मेलन

हर क्षेत्र में आगे है महिलाएं:उन्होंने कहा कि महिलाओं के बगैर समाज की कल्पना नहीं हो सकती. मातृशक्ति केवल चूल्हा-चौका संभालने तक सीमित नहीं हैं. उन्होंने हर क्षेत्र में नए मुकाम हासिल किए हैं. महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पूर्व में महिलाएं मंत्री, विधायक या मेयर बनना तो दूर, सरकारी कार्यालयों में भी नजर नहीं आती थीं. अब स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है. महिलाओं ने हर क्षेत्र में परचम लहराया है. भाजपा महिलाओं की सच्ची हितैषी है.

सराज में महिला सम्मेलन

ये भी पढ़ें:PM Modi HP Visit: पीएम मोदी के दौरे पर 'संकट' के बादल, फिर खलल डाल सकता है मौसम

Last Updated : Sep 29, 2022, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details