सराज:वीरवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के ढीम कटारू में महिला सम्मेलन का (Mahila Sammelan In Seraj) आयोजन किया गया. जिसमें सराज विधायक हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं. इस कार्यक्रम में हजारों महिलाओं ने शिकरत की. बता दें कि महिला सम्मेलन में जुटी भीड़ के चलते पंडाल में कुर्सियां भी कम पड़ी. कहने को तो महिला सम्मेलन था, लेकिन कार्यक्रम में सैकड़ों पुरुष भी आए थे, जिन्हें बैठने तक की जगह प्राप्त नहीं हुई.
सराज में चुनाव प्रचार का शंखनाद: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला सम्मेलन के जरिए सराज में चुनाव प्रचार का शंखनाद किया. पंडाल महिलाओं से खचाखच भरा रहा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले 3 महीनों से प्रदेश के दौरे पर हूं. करीब 62 विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुका हूं, जिससे मुझे लगता है कि इस बार भाजपा की सरकार लगातार दूसरी बार बनना तय है. इस बार रिवाज बदलेगा.
सीएम बोले- हिमाचल में फिर जयराम आएगा:उन्होंने कहा कि आज से पहले 5 साल कांग्रेस और 5 साल भाजपा कार्यवाह था, जो इस बार टूटने की कगार पर है. इस बार भाजपा की सरकार बनना लगभग तय है. योगी आए धामी आए जयराम भी आएगा. उन्होंने कहा (cm jairam thakur on election) कि पिछले कुछ महीनों में 5 राज्यों में चुनाव हुए और पांचों राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है. यूपी में योगी आए उत्तराखंड में धामी आए और हिमाचल में जयराम सरकार आएगी.