मंडी: मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में जिला प्रशासन की तरफ से बड़े विशाल हवन का आयोजन किया गया. वहीं, इसके उपरांत एक लघु जलेब (शोभायात्रा) निकाली गई. राज माधव राय के बाहर प्राचीन हवन कुंड में इस बार पांच पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया. इसमें डीसी मंडी अरिंदम चौधरी अपनी धर्मपत्नी सहित शामिल हुए.
हवन यज्ञ की पूर्णाहूति के बाद उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने टारना माता मंदिर में बड़ा देव कमरुनाग व टारना माता की पूजा अर्चना की. इसके बाद राज माधव राय मंदिर से लेकर बाबा भूतनाथ मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें तीन देवी-देवताओं शुकदेव ऋषि, देव झाथी वीर, देव डगांडू ऋषि ने शिरकत की. शोभायात्रा में सबसे पहले पुलिस बैंड, पुलिस जवान की टुकड़ी शामिल हुई. इस मौके पर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बाबा भूतनाथ मंदिर में बाबा भूतनाथ का जलाभिषेक कर जारी हवन यज्ञ है पूर्णाहूति डाली.