करसोग: उपमंडल करसोग में लोगों को लगातार दूसरे दिन बस की सौगात मिली है. यहां दूरदराज के क्षेत्र काहणों से दुरकुनु के लिए वाया प्रांगण बस सेवा शुरू हुई. स्थानीय विधायक हीरालाल ने काहणों से दुरकुनु सड़क का उद्घाटन किया. इसके बाद बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू होने से पहले विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की गई. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. इसके बाद बस को हरी झंडी दिखाई गई.
लंबे समय से थी बस की मांग
स्थानीय जनता ने बस सेवा के लिए सरकार का आभार प्रकट किया है. बता दें कि लोग लंबे समय से बस की मांग कर रहे थे. इसके लिए लोग विभिन्न मंचों के माध्यम से अपनी आवाज को उठा रहे थे, लेकिन अब बस सेवा शुरू होने से लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है. अभी दुरकुनु सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काहणों में बस से उतरने के बाद पैदल की आगे तक का सफर तय करना पड़ रहा था.