मंडी: जिला की ध्वाली पंचायत के मनूधार में तेंदुए का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया गया. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम करवाया.
मंडी में पेड़ से लटका मिला तेंदुए का शव, इलाके में फैली सनसनी - मंडी अस्पताल
जब स्थानीय लोग अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तभी लोगों ने तेंदुए को पेड़ से लटका हुआ देखा. उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग मढ़ी व पुलिस थाना धर्मपुर को दी.
Leopard Dead Body Found In Mand
मिली जानकरी के अनुसार जब स्थानीय लोग अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तभी लोगों ने तेंदुए को पेड़ से लटका हुआ देखा. उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग मढ़ी व पुलिस थाना धर्मपुर को दी.
वन परिक्षेत्र अधिकारी मढ़ी धर्म चंद ने बताया कि तेंदुए के पेड़ में लटकने का कारण अचानक तार फंसना है. उन्होंने बताया कि तेंदुए को जब पेड़ से नीचे उतारा गया तो, वो मृत पाया गया. उन्होंने बताया कि तेंदुए का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.