सुंदरनगर/मंडी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण सुंदरनगर द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत महादेव में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) कोर्ट नंबर-2 ईशानी शर्मा द्वारा की गई. वहीं, शिविर में कानूनी सलाहाकार के तौर पर एडवोकेट ललित चौधरी और बाल विकास परियोजना विभाग की सुपरवाइजर नर्वदा शर्मा भी मौजूद रहे.
शिविर में ग्राम पंचायत महादेव के ग्रामीणों द्वारा कानून के विभिन्न प्रावधानों को लेकर जानकारी प्राप्त की गई. इस मौके पर जेएमएफसी कोर्ट नंबर-2 ईशानी शर्मा ने शिविर में आयोजित ग्रामीणों को न्याय प्रक्रिया में आ रही मुश्किलों और प्रश्नों को भी सुना और उनका सामाधान बताया गया. जानकारी देते हुए जेएमएफसी कोर्ट नंबर-2 ईशानी शर्मा ने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या है तो उसका समाधान होता है.