शिमलाः प्रदेश भर में हो रही लगातार बारिश के लोगों के लिए अब आफत बन चुकी है. भारी बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है और जगह-जगह से भूस्खलन होने से प्रदेश में 827 सड़कों समेत 9 एनएच बंद हो गए हैं.
शिमला में चूरट नाले में भी भारी बारिश के कारण अचानक जलस्तर बढ़ गया और भूस्खलन के कारण मलबे के साथ एक टैंकर खाई में जा गिरा. सड़क के दूसरे छोर पर एक ट्रक खाई की ओर हवा में लटका हुआ है.
वहीं, सड़क जगह-जगह से धंस चूकी है और पूरी तरह से अवरुद्ध होने के कारण लोगों को को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ें -स्कूली बच्चों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अकेले लड़के पर 4-5 लड़कों ने की लात-घूसों की बारिश
बता दें कि मौसम विभाग शिमला ने प्रदेशभर में दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं शिमला जिला प्रशासन ने भी इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है.
डीसी अमित कश्यप ने पर्यटकों को बारिश के मौसम में संभल कर वाहन चलाने का आग्रह किया है और साथ ही सभी एसडीएम को सड़कें बंद होने पर जल्द बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढे़ें -नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक, चिट्टे के मामले में 35 छात्र पहुंचाए थाने