मंडी:12 घंटे के लंबे अंतराल के बाद चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया (landslide on Chandigarh Manali National Highway) गया है. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे मंडी जिला के 7 मील के पास मलबा गिरने के कारण बंद हो गया था. लैंडस्लाइड होने के चलते नेशनल हाईवे पर जाम स्थिति पैदा हो गई (Traffic jam on Chandigarh Manali NH) थी. इस जाम में पर्यटकों सहित सेना के वाहन भी फंस गए थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर मशीनरी भी भेजी थी. लेकिन रुक-रुक कर मलबा गिरने से नेशनल हाईवे दिनभर अवरुद्ध रहा.
7 बजे मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो सका. सुबह भूस्खलन के बाद पहाड़ी से मलबा गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया था. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूस्खलन कितना भयंकर था. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि नेशनल हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने के चलते सड़क बहाली में दिक्कतें पेश आ रही थीं. उन्होंने वाहन चालकों से नेशनल हाईवे पर संभलकर चलने की अपील की है.