करसोग: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तहत करसोग में भारी बारिश (Heavy Rain in Karsog) तबाही मचा रही है. यहां बारिश की वजह से ग्राम पंचायत सोरता गांव कांडी में पहाड़ी दरकने से निचली तरफ चादर पोश दो कमरों की गौशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गौशाला में मलबा और पत्थर आने से छत पूरी तरह से पलट गई है. इसके साथ कमरों के अंदर भी मिट्टी और पत्थर के ढेर लग गया है.
जानकारी के मुताबिक ये गौशाला बेगाराम पुत्र (Heavy Rain in Mandi) चुडू की है. भूस्खलन के समय पशु बाहर बंधे हुए थे. जिस कारण पशुओं की जान बची गई, लेकिन दिक्कत ये है कि भूस्खलन के बाद गौशाला के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से अब बेगाराम के पास पशुओं को अंदर बांधने के लिए दूसरी गौशाला भी नहीं है. उधर, बेगाराम ने टेलीफोन के माध्यम से भूस्खलन (Landslide in Karsog) की सूचना प्रशासन को दी. जिस पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंप दी है.